झील बनेगी खीर गंगा घाट के साथ , विधायक मुल्खराज प्रेमी ने किया खीर गंगा घाट का निरीक्षण

0
80

बैजनाथ
शिव मंदिर बैजनाथ के साथ लगते खीर गंगा घाट में बिनवा नदी के साथ एक झील का भी निर्माण होगा, ताकि यहां एक भव्य घाट बन सके। यह बात बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने वीरवार को खीर गंगा घाट में चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यहां पर घाट बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके प्रारंभिक चरण में खीरगंगा के साथ बिनवा नदी के किनारे सीढ़ियों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी स्थान में आगे झील भी बनाई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने खीर गंगा घाट में इसी माह से शुरू हो रहे सावन महीने के मेलों को देखते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मंदिर न्यास के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि सावन महीने के मेले शुरू होने जा रहे हैं। इसको देखते हुए घाट में स्नान करने के लिए सभी उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तथा घाट और शिव मंदिर से आने वाले रास्ते में लाइट का भी बंदोबस्त हो। खीर गंगा घाट के साथ बनी पार्किंग को लेकर उन्होंने कहा कि यह पार्किंग तैयार हो चुकी है तथा जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इसका लोकार्पण करवाया जाएगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके भारद्वाज, तहसीलदार बैजनाथ भावना वर्मा, नगर पंचायत के सचिव प्रदीप दीक्षित, नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता मानिक गुप्ता, एडवोकेट संतोष शर्मा, धर्मचंद मक्कड़, गोकुल ठाकुर, कुलदीप राजपूत, अमन सूद, गोपाल पाधा सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here