Udhyog Hakikat

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: अब किसानों को मिलेंगे 36000

भोपाल
देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार सालाना पाने वाले किसानों के लिए एक और बड़ी खबर है। किसान अब  6 हजार की जगह 36000 हजार पा सकते है, इसके लिए मोदी सरकार ने किसान मानधन योजना की व्यवस्था की है, हालांकि इसके लिए किसानों को अभी पैसे छोड़ने होंगे जो बाद में उन्हें पेंशन के रुप में हर महीने 3 हजार रुपए के रुप में मिलेंगे।

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की तर्ज पर पेंशन का लाभ दिलाने के लिए पीएम किसान मानधन योजना की व्यवस्था की है। इसके तहत किसानों को 6000 की जगह सालाना 36000 रुपए मिलेंगे। इसके तहत अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र है और आपकी उम्र 60 साल से कम है तो आपको भी हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है और न ही कोई पैसा देने की जरूरत है। आपको हर साल मिलने वाले 6 हजार रुपयों में से ही आपके प्रीमियम के पैसे कट जाएंगे और आपकी उम्र 60 साल होने पर आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।

कैसे और कौन उठा सकता है योजना का लाभ

ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन