राष्ट्रपति बाइडन व्हाइट हाउस में इस साल भी दिवाली मनाएंगे

0
130

न्यूयोर्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की इस साल भी व्हाइट हाउस में दीपावली मनाने की योजना है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने यहां अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हां, उनकी पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली मनाने की योजना है."

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "अभी हमारे पास यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह आयोजन किस तारीख को किया जाएगा, लेकिन वह (बाइडन) इस कार्यक्रम को इस देश के भारतीय-अमेरिकियों और भारत के साथ साझेदारी जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं."

इस बीच, मैरीलैंड के गवर्नर लॉरेंस होगान ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित किया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल से ही व्हाइट हाउस में हर साल दीपावली मनाई जाती है.

बता दें कि पिछले साल दिवाली पर बाइडन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा था कि दिवाली का प्रकाश हमें अंधकार से ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सच्चाई की ओर बढ़ने को प्रेरित करता है. यह हमें विभाजन से एकता और निराशा से आशा की ओर ले जाता है. अमेरिका और दुनियाभर के हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्ध लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here