कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुलमर्ग में बर्फबारी

0
74

नई दिल्ली
 साउथ वेस्ट मानसून की वापसी अब कभी भी हो सकती है तो वहीं इसी बीच मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की बात सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक देश के कई राज्यों में बरसात होने की संभावना नजर आ रही है इसलिए उसने आज से लेकर अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।
 
दिल्ली में हो सकती है बारिश
जिन राज्यों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही हैं, उसमें दिल्ली भी शामिल है,अगर ऐसा हुआ तो इस बार रावण दहन आपको बारिश में देखने को मिल सकता है।
 
दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव
आईएमडी के मुताबिक आज से लेकर 8 अक्टूबर तक दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कभी बारिश तो कभी धूप से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26डिग्री और अधिकतम तापमान 36डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
 
इन राज्यों में बारिश की आशंका
जहां दिल्ली का ये हाल है वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड,बंगाल, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में भी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक के लिए इन राज्यों में बारिश की आशंका जताई है और चेतावनी जारी की है।
 
गुलमर्ग में बर्फबारी
तो वहीं पहाड़ों पर मौसम अब बदलने लगा है, आईएमडी ने कहा है कि मानसून के वापस जाते ही सर्दी की एंट्री जल्दी हो सकती है।गुलमर्ग में कल मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, तो वहीं अगले 24 घंटों के अंदर घाटी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। कल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
स्काईमेट ने कही ये बात
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, यूपी, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अंडमान , नार्थ ईस्ट, पश्चिम बंगाल, झारखंड में बारिश होने के आसार हैं, इसलिए सबको सचेत रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here