देश में कोरोना परीक्षण कराने वालों की संख्या में हुई खासी वृद्धि

0
72

नयी दिल्ली
 देश भर मेें कोरोना परीक्षण कराने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता दिखाई दे रहा है, जिससे कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्याओं की पुष्टि करने में आसानी हो रही है।यहां पिछले 24 घंटों में 2,95,416 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.53 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं और शनिवार सुबह सात बजे तक 218.68 करोड़ टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी संक्रमण के 3,805 नये मामले सामने आए, जिससे अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,91,112 हो गया। दैनिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है और इसी अवधि में कोविड-19 सक्रिय मामलों के आंकड़ों में 1290 की कमी आई है, जिससे अब संक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटकर 38293 रह गया और सक्रिय मामलों की दर 0.09 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 5,096 लोग स्वस्थ हुए हैं और देश भर में अब तक कुल 4,40,24,164 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और इसी अवधि में कोरोना महामारी से 14 मरीजों की मौत हो गयी, जिससे देश भर में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 528655 हो गई और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है और स्वस्थ दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में आठ राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी कोविड-19 संक्रमण के 10 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 389 हो गया है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1976478 पर स्थिर बनी रही। इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26502 तक पहुंच गयी है जबकि केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1041 मामले घटकर 10605 रह गए हैं और अब तक 6723898 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 71158 पर बरकरार है
इसी अवधि में कर्नाटक में कोरोना के 88 मरीजों की संख्या बढ़ने से, अब यह संख्या 2821 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 4021721 हो गयी है। राज्य में इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 40284 तक पहुंच गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के 84 संक्रमित मामले घटकर 3192 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7969878 हो गयी है। और मृतकों का संख्या 148343 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 24 मामले घटकर 3169 रह गए हैं और अब तक 2089846 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होन से मृतकों की संख्या 21506 हो गई है।
आन्ध्र प्रदेश में भी सात मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 219 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2323368 पर स्थिर बनी रही। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 14733 पर स्थिर है।

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 52 मामलों में गिरावट आने से अब राज्य में घटने वालों की संख्या 145 रह गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 237568 पर ही बरकरार रही और मृतकों की संख्या 723 पर बरकरार है।

मध्य प्रदेश में कोरोना के सात मामले बढ़े हैं, जिससे अब राज्य में मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 124 रह गया है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1043414 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 10771 पर बरकरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here