जुबली पार्क गेट के पास लूट को अंजाम देने वाला तीन बदमाश गिरफ्तार

0
64

जमशेदपुर
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के पास सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी विष्णु कुमार से बाइक सवाार तीन बदमाशों ने मोबाइल की लूट सोमवार को कर ली थी। घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोने की चेन, छह लूटा गया मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है। आरोपितों में मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र के हीराचुनी गांव का नंदन पटनायक उर्फ छाेटा पटनायक, बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंडी क्षेत्र का शुभम कुमार और मानगो दाईगुट्टू का आदित्य कुमार तिवारी है। पूछताछ की कार्रवाई के बाद तीनों को बुधवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

तीनों आरोपी पहले भी जा चुके है जेल
इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने बुधवार को पत्रकाराें को दी। बताया तीनों की गतिविधि आपराधिक रही है। नंदन पटनायक इससे पहले भी छिनतई मामले में जेल जा चुका है और आदित्य कुमार तिवारी एमजीएम, मानगो और आजादनगर थाना से चोरी और लूट मामले में पहले पकड़ा गया था। उसके विरुद्ध तीन मामले दर्ज है। आरोपितों ने जुबली पार्क के जुलोजिकल पार्क के पास से विष्णु कुमार से मोबाइल की छिनतई की थी। थाना में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की जिसकी पहचान भुक्तभोगी ने की है। बदमाशों के पास से एक चेन भी बरामद किए गए है जिस किसी व्यक्ति ये चेन हो। वो दावा प्रस्तुत करें ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके। आरोपितों ने शहर के कई क्षेत्र में भी मोबाइल, चेन और पर्स की लूट की है। पूछताछ में कई जानकारी मिली है जिस पर पुलिस टीम काम कर रही है। तीनों आरोपित पहले भी जेल जा चुके है। बदमाशों की गिरफ्तारी को एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। गौरतलब है। शहर में लगातार छिनतई की घटनाएं हो रही है। कुछ मामले तक थाना तक पहुंच भी नहीं रहे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here