सिख टैक्सी चालक के साथ मारपीट व पगड़ी उछालने की अमेरिकी सरकार ने की निंदा, सिख समुदाय में रोष

0
66

नई दिल्ली
न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के एक सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट और पगड़ी उछालने की घटन की अमेरिकी विदेश विभाग ने कड़ी निंदा की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पिछले सप्ताह एक अज्ञात हमलावर ने सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सिख टैक्सी चालक पर हमले की कड़ी निंदा की है। ब्यूरो ने इसे व्यथित करने वाला हमला करार दिया और कहा कि वह ऐसी नफरत-आधारित हिंसा की निंदा करता है। दोषी को पकड़ना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी विविधता हमें मजबूत बनाती है, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी।

उधर, न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी इस हमले को लेकर चिंता जताई है। दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि यह दुखी करने वाली घटना है। हमने मामले को अमेरिकी प्रशासन के साथ उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच का आग्रह किया है।

इससे पहले नवजोत पाल कौर ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में यह घटना 4 जनवरी की बताई गई थी। इसमें एक व्यक्ति एयरपोर्ट के बाहर एक सिख टैक्सी चालक पर हमला करता दिखाई दे रहा है। नवजोत ने बताया कि यह वीडियो एयरपोर्ट के बाहर खड़े एक अन्य व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में एक हमलावर सिख टैक्सी चालक को अपशब्द कहता है और उसे घूंसे मारता है। वह उसकी पगड़ी भी उतार देता है। नवजोत ने कहा कि वह इस तथ्य को उजागर करना चाहती है कि समाज में नफरत कायम है।

इस घटना को लेकर सिख समुदाय में रोष है। एस्पेन इंस्टीट्यूट के इनक्लूसिव अमेरिका प्रोजेक्ट के लेखक और निदेशक सिमरन जीत सिंह ने ट्वीट किया था। नेशनल सिख कैंपेंन ने कहा कि अभी नया साल शुरू ही हुआ है और नफरभरी हिंसा का दौर शुरू हो गया है।

अमेरिका में यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसा हमला हुआ।इससे पहले एक भारतीय मूल के सिख उबर कार ड्राइवर के साथ 2019 में वॉशिंगटन में मारपीट और नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था। इससे पहले 2017 में न्यूयॉर्क में एक 25 वर्षीय सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की गई थी। नशे में धुत यात्रियों ने उसकी पगड़ी उतार दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here