अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी, बैठक में दो गुटों के बीच जमकर बवाल 

0
1044

शिवगंगा 
अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी में हर दिन नया बवाल देखने को मिल रहा है। ताजा मामला तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का है, जहां पार्टी की एक बैठक के दौरान दो गुटों में जमकर झड़प हुई और स्थिति यहां तक पहुंच गई कि मारपीट के दौरान एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंकी गईं। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे। शिवगंगा कार्ति का लोकसभा क्षेत्र भी है। 
 
यह झगड़ा पार्टी के दो स्थानीय धड़ों के बीच हुआ। हालात ऐसे बिगड़े की पुलिस को आकर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी। वीडियो में, हॉल के दरवाजे के पास कुछ लोगों पर प्लास्टिक की कुर्सियों को फेंकते हुए और उनका पीछा करते हुए देखा जा सकता है।

 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं को बदलना चाहते हैं ताकि इलाके में पार्टी की स्थिति मजबूत हो। इसी की वजह से बात बढ़ गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई। तमिलनाडु में 9 अक्टूबर को 28 जिलों में निकाय चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here