आज देश में उद्योगपतियों की पहली पसंद बना बिहार, 55 करोड़ आबादी की जरूरतों को करेगा पूरा: शाहनवाज हुसैन

0
691

 पटना 
बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का कहना है कि बीते एक दशक में राज्य ने कृषि अर्थव्यवस्था से औद्योगिक अर्थव्यवस्था की दिशा में छलांग लगाई है। इस कारण निवेश की व्यापक संभावना वाले ठिकानों के रूप में बिहार की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है।   विशेष बातचीत में हुसैन ने बताया कि उद्योग और निर्यात के इकोसिस्टम में कनेक्टिविटी की बाधा को दूर करने पर हमारा सबसे अधिक ध्यान है। हम बिहार की रणनीतिक स्थिति और सामरिक महत्व को आर्थिक क्षमता में बदलेंगे। 

बिहार समेत नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि देशों तथा पूर्वोत्तर के सात राज्यों और सिक्किम की 55 करोड़ आबादी की जरूरतों को हमारा औद्योगिक विकास पूरा करेगा। वहां के बाजारों में हम सबसे सस्ता उत्पाद पहुंचाने में कामयाब होंगे। हुसैन ने ‘हिन्दुस्तान को बताया कि कोरोना काल के दौरान बिहार निवेश में देश का सबसे पसंदीदा ठिकाना बन गया है। इस दौरान हमें देश में सबसे अधिक 35 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से 30 हजार करोड़ केवल इथेनॉल उत्पादन के लिए हैं। देश में सबसे पहले हम इथेनॉल उत्पादन नीति लाई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here