ई कॉमर्स कम्पनियों के खिलाफ प्रदर्शन, पैदल मार्च

0
457

वाराणसी। 

सुबह ए बनारस क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। मैदागिन में प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने सरकार से इन कंपनियों पर अंकुश लगाने की मांग की। सदस्यों ने मैदागिन चौराहे से विशेश्वरगंज तक पैदल मार्च कर विरोध जताया।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल व महासचिव राजन सोनी ने कहा कि त्योहारों पर भारी भरकम छूट के नाम पर ई कॉमर्स कम्पनियां ग्राहकों को लुभा रही हैं। इससे खुदरा कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसे सरकार ने नहीं रोका कई दुकाने बंद हो जाएंगी। जालपा देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि ई-कारोबार ने छोटे- मझोले व्यापारियों को निगलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं नीचीबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त ने कहा कि छोटे और मझौले व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। प्रदर्शन में क्लब के कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले, चंद्रशेखर चौधरी, राजेश केसरी, सचिव डॉ मनोज यादव, पंकज पाठक, सुनील अहमद खान, राजेश श्रीवास्तव, संजू विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, प्रकाश मौर्य, पप्पू रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here