धूल रोकने को विभागों में बनेंगे अलग सेल, डस्ट मैनेजमेंट को डीपीसीसी ने दिए ये निर्देश

0
844

 नई दिल्ली 
धूल रोकने के लिए सड़क निर्माण और संचालन से जुड़े विभागों ने अलग प्रकोष्ठ (सेल) बनाए जाएंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। राजधानी की सड़कों के किनारे काफी मात्रा में धूल पड़ी होती है। वाहनों के साथ ही यह धूल उड़ने लगती है। 

परेशानी की बात यह है कि यह धूल उस ऊंचाई में ज्यादा रहती है, जिसमें हम सांस लेते हैं। इसलिए धूल के प्रदूषण से तमाम किस्म की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा होती है। इसे देखते हुए हाल ही में केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर के सभी सड़क निर्माण से जुड़ी संस्थाओं में धूल नियंत्रण के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाने को कहा था।

इसी क्रम में डीपीसीसी की ओर से भी निर्देश जारी कर दिए गए है। विभागों में बने डस्ट कंट्रोल और मैनेजमेंट सेल द्वारा धूल नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीपीसीसी ने सभी विभागों से धूल को उड़ने से रोकने के लिए सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, पानी का छिड़काव, बीच के हिस्से में हरियाली करने, फुटपाथ के बगल में हरित क्षेत्र विकसित करने जैसे तमाम उपाय अपनाने को भी कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here