बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोले CM नीतीश- जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब होगा

0
338

पटना
 बिहार के गोपालगंज और बेतिया में दिवाली के मौके पर मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है जिससे गांवों में हड़कंप मच गया है. गोपालगंज में बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई थी और दिवाली के दिन गुरुवार की सुबह तक यह संख्या 17 हो गई है. वहीं बेतिया में आठ लोगों की संदिग्ध रुप से मौत हो गई है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हुई 27 लोगों की मौत पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो यही सब होगा, कोई गलत चीज पिला देगा और आप चले जाइयेगा.

बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हुई है कि जिन लोगों की संदिग्ध रूप से मौत हुई है उसके पीछे की वजह जहरीली शराब है या कुछ और. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम व एसएफएल जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोगों की मौत किस वजह से हुई है. मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों का दावा है कि जहरीली शराब से उनकी मौत हुई है. गोपालगंज और बेतिया को मिलकर खबर लिखे जाने तक 25 की मौत हो चुकी है. एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि संदिग्ध मौत के मामले की तफ्तीश की जा रही है. मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here