ओरछा ब्लाक मुख्यालय का 5 किलोमीटर एरिया बना फ्री वाई-फाई जोन

0
118

नारायणपुर
जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर विकासखंड ओरछा में जिला प्रशासन पहल पर ओरछा ब्लाक मुख्यालय के 05 किलोमीटर एरिया को फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है। फ्री वाई-फाई जोन बनने से बच्चों को आॅनलाइन पढ?े में अब दिक्कत नही होती, वहीं 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता रहने से अब युवा ग्रामीण खुश हैं।

नक्सल प्रभावित ओरछा विकासखण्ड के  ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी अपने प्रवास के दौरान युवाओं, ग्रामीणों, स्कूली बच्चो तथा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए ओरछा ब्लाक मुख्यालय को फ्री वाई-फाई जोन बनाने के निर्देश दिए थे, 24 घंटे इंटरनेट की मुफ्त सुविधा सुलभ होने से अब छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन कक्षा का भी सतत् लाभ प्राप्त हो रहा है। शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ केन्द्र, बैंक, पुलिस थाना, बेस कैंप, आश्रम-छात्रावासों, स्कूलों व अन्य संस्थाओं में भी अब हमेशा 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here