कॉलेज और स्कूलों में किशोरों के टीकाकरण के लिए रोस्टर बनेगा

0
58

रायपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोविड-19 के बढ़ते संभावनाओं को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मार्केट एरिया तथा अस्पतालों में ओपीडी में आने वालों सहित भीड़भाड़ वाली प्रमुख जगहों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों तथा राशन दुकानों में भी कोविड टेस्ट किए जाएं इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के बीएमओ और जनपद सीईओ को समन्वय से काम करने कहा।

कलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के वैक्सीनेशन की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाने, स्कूल एवं कालेज के छात्रों के टेस्टिंग की लिए रोस्टर बनाकर कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों ,स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, अग्रिम पंक्ति के कार्यकत्र्ता एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोमार्बिड नागरिकों के कोविड टीकाकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सीएमओ से निजी अस्पताल के संचालकों की बैठक लेकर कोविड बेड की उपलब्धता, आई.सी.यू उपलब्धता, महत्तवपूर्ण उपकरण आॅक्सीजन सिलेंडर, आॅपरेटिंग स्टॉफ, टेस्टिंग किट, बूस्टर डोज आदि की जानकारी नियमित रूप से लेने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here