दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 दर्ज

0
130

 नई दिल्ली
 

 दिल्ली में मॉनसून की विदाई के साथ ही प्रदूषण ने भी दस्तक दे दी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार शाम 6 बजे के करीब 126 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी का माना जाता है.. बुधवार सुबह की बात करें तो आनंद विहार, दिल्ली में AQI 399 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब माना जाता है.

आनंद विहार के अलावा दिल्ली के बाकी इलाकों में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में है. दिल्ली एयरपोर्ट के पास सुबह 7 बजे के करीब AQI 142 दर्ज किया गया. वहीं, ITO के पास AQI 191 दर्ज किया गया. लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 दर्ज किया गया, द्वारका में ये 169 दर्ज किया गया है.

बात दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानि 5 अक्टूबर को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 9 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 5 से 8 अक्टूबर तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, 9 अक्टूबर को ठीक-ठाक बारिश हो सकती है.

प्रदूषण से निपटने के लिए तैयार दिल्ली सरकार

दिल्ली में सर्दियों और दिवाली की आहट के बीच प्रदूषण को लेकर एमसीडी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 13 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इनमें नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर.के. पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, विवेक विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका शामिल है. एमसीडी के जोनल डिप्टी कमिश्नर इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए डीडीए, पीडब्ल्यूडी, डीजेबी और दिल्ली पुलिस आदि जैसे संस्थानों को भी साथ में लेकर काम किया जा रहा है. वहीं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि फसल की कटाई के दौरान डस्ट के कारण धुंध बढ़ सकती है. दिल्ली-एनसीआर में 15 अक्टूबर के बाद हवा में प्रदूषण के स्तर में अधिक बढ़ोतरी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here