टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक के भजीते दीपक ने भरा निर्दलीय फार्म

0
94

आलीराजपुर

आलीराजपुर के जोबट में कांग्रेस में बगावत हो गई है। पूर्व विधायक कलावती भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया ने निर्दलीय पर्चा भरा है। कांग्रेस से महेश पटेल को टिकट मिलने के बाद से वे नाराज चल रहे थे। दीपक के मैदान में आने से यह उपचुनाव त्रिकोणीय हो सकता है। बीजेपी से सुलोचना रावत काे मैदान में उतरा है।

अपने समर्थकों के साथ आतिशबाजी करते हुए शुक्रवार काे दीपक भूरिया नामांकन दाखिल करने पहुंचे। भूरिया ने कहा कि स्व. कलावती भूरिया के सम्मान में चुनाव लड़ूंगा। दीपक के अलावा भाजपा की सुलोचना रावत शुक्रवार को दोबारा से रैली निकाल कर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। कांग्रेस के उम्मीदवार महेश पटेल ने भी शुक्रवार को दोबारा नेताओं और समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

दीपक ने कहा कि मैंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंधिरा गांधी ने अपने आखिरी भाषण में कहा था कि मेरे खून का एक-एक कण इस देश को समर्पित है। पूर्व विधायक कलावती ने भी अपने आखिरी भाषण में कहा था कि न मैं कभी झुकी हूं, न कभी झुकूंगी। न कभी डरी हूं, न कभी डरूंगी। चाहे मेरा धड़ सिर से अलग हो जाए। यही संदेश मुझे प्रभावित करता है। इसलिए लडूंगा। न आप कांग्रेस का साथ दो, न ही भाजपा का। अाप कलावती के सम्मान में सच्चाई का साथ दो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here