बिलासपुर
रेल सुरक्षा बल बिलासपुर जोन के महानिरीक्षक अमिया नंद सिन्हा द्वारा रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर तथा चौकी मंदिर हसौद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान बल सदस्यों को रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा हेतु सजग एवं सदैव तत्पर रहकर ड्यूटी निर्वहन करने साथ ही महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों को रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस हेतु निर्देश दिए।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट परिसर एवंं बैरक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देशित करते हुए यात्री सामानों की चोरी की रोकथाम हेतु आधुनिक उपकरणों की मदद से सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। बल सदस्यों दैनिक कार्यकलाप में आने वाली समस्याओं को सुना पोस्ट रायपुर एवं चौकी मंदिर हसौद के निरीक्षण दौरान संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल रायपुर, मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल रायपुर एवं तरुणा साहू चौकी प्रभारी मंदिर हसौद सहित अन्य बल सदस्य भी उपस्थित रहे।