बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प ने किया बालिकाओं का सम्मान

0
133

रायपुर

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्म दिन पर प्रदेश बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के द्वारा विभिन्न विधाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली  15 बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने बालिकाओं का स्मृत चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया ,उन्होने इन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और आर्शिवाद प्रदान किया। बालिकाओं के समूह ने डा. रमन सिंह के साथ केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। आज देश की सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बन कर एक महिला अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि एक समाज को शिक्षित एवं जागरूक करने में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है। एक शिक्षित बेटी एक साथ दो परिवारों को शिक्षित करती है। बेटियां आज बेटों के बराबर कदम से कदम मिलाकर चल रही है। शिक्षा,राजनीति, आर्थिक प्रबंधन के  सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देकर समाज व देश को जागरूक कर रही है तथा समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर बेटियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज मेरा जन्मदिन सफल रहा है जिसमें मुझे 15 बालिकाओं को सम्मान करने का अवसर मिला।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बेटियों व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे है। जिससे बेटियों में काफी उत्साह है तथा इसी उत्साह की वजह से आज बेटियां समाज व देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

जिन बालिकाओं का सम्मान किया गया –
कुमारी हितैषी ध्रुवंशी (प्रावीण्य सूची), कुमारी गरिमा ध्रुव (प्रावीण्य  सूची), कुमारी अंतरा (बास्केटबॉल), कुमारी आशा साहू, आयुषी वर्मा (बास्केटबॉल), कुमारी कमलजीत कौर (योगासन चैंपियनशिप), गुरप्रीत कौर, (बास्केटबॉल चैंपियनशिप), लावण्या साहू, (फेंसिंग), दिव्यांगका साहू (फेंसिंग), कौशल नंदिनी ठाकुर (नौकायान रजत पदक विजेता),  हर्षा वर्मा (पैरा आर्ट मेकिंग, गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ), पूनम साहू (किक बॉक्सिंग मार्शल आर्ट मे राज्य एवं राष्ट्रीय की प्रतियोगिता में सहभागिता स्वर्णा एवं कांस्य पदक विजेता), अनु कुंवर किक बॉक्सिंग मार्शल, यादव (ताइक्वांडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता), पंजिका रावणा फेंसिंग में (नेशनल कॉमनवेल्थ गेम. विजेता), रिया जोनवार (12वीं सीबीएसई परीक्षा में प्रावीण्य) शामिल रहे।

इस दौरान रायपुर भाजपा जिला ग्रामीण के श्री अरविंद ठाकुर, विधानसभा मंडल अध्यक्ष रोबिन साहू, प्रदेश बेटी बचाओ बचाओ बेटी पढ़ाओ से डॉक्टर एनके अग्रवाल, अजय तिवारी, डॉ. संध्या तिवारी. डॉ. किरण बघेल, दिवाकर अवस्थी, सुनील कुकरेजा, राघवेंद्र साहू ,नेहरू साहू , दीपक रघुवंशी, शोभना फरहद, सोनिया दांडी, विद्या निषाद, माया यादव, सिद्धार्थ शर्मा, ताराचंद ध्रुव, सौरव कौस्तुभ विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here