BJP का NCP के आरोपों पर पलटवार, कहा- मलिक के रिश्तेदार हुए हैं गिरफ्तार

0
121

नई दिल्ली
मुंबई में एक क्रूज पोत पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई के बाद यह पूरा मामला गरमा गया है। अब इस मामले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुंबई के तट के निकट एक क्रूज पोत पर दो अक्टूबर को की गई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी ''फर्जी'' थी और इस दौरान कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था। पार्टी ने छापेमारी के दौरान एनसीबी के दल के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इनमें से एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य था।

NCP का आरोप- फर्जी थी छापेमारी
राकांपा के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया, ''यह (छापेमारी) फर्जी नाटक था। उन्हें पोत पर कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला।'' उन्होंने कुछ वीडियो भी जारी किए, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो छापेमारी से संबंधित हैं। राकांपा नेता ने कहा कि एक वीडियो में आर्यन खान को ले जाता दिख रहा 'गोसावी' नाम का व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं है और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह कुआलालम्पुर में रहने वाला एक निजी जासूस है। नवाब मलिक ने दो वायरल वीडियो क्लिप्स भी दिखाए हैं। उनका दावा है कि इनमें से एक में केपी गोसावी आर्यन खान को एनसीबी के दफ्तर में ले जाते दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरी क्लिप में मनीष भानुशाली दिख रहे हैं, जो अरबाज मर्चेंट को एनसीबी दफ्तर ले जाते दिख रहे हैं। दक्षिण मुंबई स्थित एनसीपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा, 'मर्चेंट को लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंचने वाले भानुशाली भाजपा के कार्यकर्ता हैं।'

NCB ने दिया जवाब
इस बीच एनसीबी के उप महानिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा कि एजेंसी पर लगाए गए ''कुछ आरोप'' निराधार हैं और ये संभवत: ''उन कानूनी कार्रवाई के जवाब में'' लगाए गए हैं, जो उसने पहले की हैं। उन्होंने कहा कि एनसीबी की प्रक्रिया ''पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष रही है और रहेगी।''एजेंसी ने कहा, ''प्रभाकर सेल, किरण गोसावी, मनीष भानुशाली, ऑब्रे गोमेज, आदिल उस्मानी, वी वेगनकर, अपर्णा राणे, प्रकाश बहादुर, शोएब फैज और मुजम्मिल इब्राहिम नाम के व्यक्ति एनसीबी से स्वतंत्र गवाह (पंच) के रूप में जुड़े थे।''

मनीष भानुशली ने दी सफाई
इधर मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों का भाजपा कार्यकर्ता मनीष भानुशाली ने मीडिया के सामने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि क्रूज ड्रग्स केस और उससे जुड़े शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से बीजेपी का कोई संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'नवाब मलिक ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं। बीजेपी की इन गिरफ्तारियों से कोई लेना देना नहीं है। मुझे 1 अक्टूबर को जानकारी मिली थी कि एक ड्रग्स पार्टी होनी है और इसकी जानकारी मैंने एनसीबी को दी। क्योंकि मेरे पास इसकी जानकारी थी इसलिए मैं एनसीबी अधिकारियों के साथ जहाज पर था।' भानुशाली ने आगे कहा, 'भाजपा में मुझे कोई आधिकारिक पद प्राप्त नहीं है। मैंने देश का एक जागरुक नागरिक होने के नाते यह जानकारी दी। मुझे पता चला है कि पिछले महीने ड्रग्स मामले में नवाब मलिका का एक रिश्तेदार पकड़ा गया था।' भानुशाली ने आगे कहा है, 'मलिक के खिलाफ मानहानि का केस करुंगा। उन्होंने मेरी जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। मैं प्रशासन से मुझे सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करूंगा।'

देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
एनसीपी के आरोपों पर जवाब देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'सवाल यह नहीं है कि वहां कौन था और कौन नहीं या वो बीजेपी से जुड़े थे या नहीं…सवाल यह है कि क्या क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी और अगर यह चल रहा था तब क्या नवाब मलिक इसको सपोर्ट करते हैं। वो इसके बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहे हैं? देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि सबूत यह कहते हैं कि ड्रग्स अंदर आ रहे थे और क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी। फडणवीस ने दावा किया कि मलिक एनसीबी की आलोचना इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस केस में उनके एक रिश्तेदार सीधे तौर पर गिरफ्तार हुए हैं। फडणवीस का इशारा नवाब मलिक के दामाद समीर खान की तरफ था। समीर खान को एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here