बीजेपी निकाय चुनाव में अब प्रचंड जीत के साथ इतिहास बनाएगी – विष्णुदत्त शर्मा

0
64

जबलपुर
 गुरुवार को जबलपुर पहुँचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संग़ठन महामंत्री हितानंद ने जिला प्रबन्ध समिति जबलपुर नगर और ग्रामीण की बैठक ली, वही जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के सह संयोजक की बैठक में यह दोनों शामिल हुए, इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए नगरीय निकाय चुनाव पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि आगामी आने वाले नगर निकाय के चुनाव है, ग्रामीण निकाय के चुनाव तो मेंडेट के आधार पर होते नहीं हैं, लेकिन नगर निगम चुनाव में राज्यपाल ने जो अनुमति दी है, उसके बाद अब महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष पद्धति से होंगे वही नगर पालिका नगर पंचायत में पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुने जाएंगे,  ये अनुमति मिली है मुझे लगता है नगरीय निकाय चुनाव बड़े अच्छे तरीके से संपन्न होंगे और भारतीय जनता पार्टी नगर निगम से लेकर ग्रामीण निकाय के चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के साथ इतिहास बनाएगी।

वही जबलपुर में  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जबलपुर मे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकप्रिय नेता जेपी नड्डा का दौरा रहेगा, मध्य प्रदेश के अंदर 1,2,3 जून को रहेगा, 2 दिन जबलपुर में रहेंगे, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है पूरे मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता इस बात को लेकर उत्साहित हैं, 1 तारीख को भोपाल, 2 और 3 तारीख को जबलपुर मे रहेंगे, कार्यकर्ता पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, जबलपुर में एक युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, इसमें महाकौशल क्षेत्र के बड़ी संख्या में नौजवान कार्यकर्ता शामिल होंगे, भारतीय जनता पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में यूथ कनेक्ट का कार्यक्रम लिया है, इसी के तहत युवाओं के साथ जबलपुर में संवाद होगा, युवा संवाद के साथ ही बूथ की बैठक होगी, मंडल की बैठक भी करेंगे, बीजेपी की कोर टीम जबलपुर में रहेगी उनकी बैठक भी होगी। गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर जबलपुर में तैयारियां जोरों पर है, और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here