नई दिल्ली
महाराष्ट्र में शिवसेना के एक विधायक ने आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भतीजे ने धमकी दी है। नासिक जिले से शिवसेना के विधायक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने दावा किया है कि एक शख्स ने उन्हें फोन किया था और इस शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भतीजा बताया था। विधायक सुहास कांडे नंदगांव विधानसभा से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि विधायक को सोमवार की शाम को यह धमकी भरा फोन आया था। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि विधायक को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद का नाम अक्षय निकाल्जे बताया था। कॉलर ने यह भी कहा कि वो छोटा राजन का भतीजा है। विधायक के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में जो याचिका दायर कर रखी है उसे वो वापस ले लें। दरअसल विधायक ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा है कि नासिक डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी को जो फंड मिल रहा है वो उसका बंटवारा बराबर नहीं कर रही है। विधायक के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि अगर उन्होंने इस संबंध में अपनी याचिका वापस नहीं ली तो यह उनके और उनके परिवार के लिए ठीक नहीं होगा।