REET Paper Leak पर सीएम की सख्ती,कोई बख्शा नहीं जायेगा

0
138

  जयपुर                         

 

REET Exam Paper Leak: राजस्थान की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam) का पेपर लीक होने के मामले में जमकर हंगामा मचा हुआ है. हालांकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने सख्ती बरतते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जारोली (Rajasthan Board of Secondary Education Chairman DP Jaroli) को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया. जो गड़बड़ी करेगा बर्खास्त होगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक नकल और ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती, इसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती. लेकिन REET के मामले में जब सूचना मिली, तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है.

'लगातार कार्रवाई की जा रही है'

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है. जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है, उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गड़बड़ी, कोताही और कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई होगी.

'अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त और सचिव को निलंबित किया गया है. परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

'कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे'

सीएम गहलोत ने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं, जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा ना हो सके. ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है. राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है. भर्ती परीक्षाएं बिना परेशानी के संपन्न हों, इसके सुझाव देने के लिए रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.

ये लिखा है सरकारी आदेश में

राज्य सरकार ने आदेशों में कहा है कि डॉ. धर्मपाल जारौली की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बार्ड के अध्यक्ष रूप में 3 साल के लिए नियुक्ति की गयी थी. डॉ. जारोली  कर्त्तव्यों का पालन करने में असफल रहे हैं. लिहाजा डॉ. धर्मपाल जारौली को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है.

अलवर रेप पर बोले मंत्री-मीडिया ट्राइल की जरूरत नहीं

अलवर रेप के मामले पर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि यह एक जटिल मामला है. मुझे नहीं लगता कि इसके लिए मीडिया ट्रायल की जरूरत है. इस मामले में जांच चल रही है. सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. आज लोग बिना किसी डर के FIR दर्ज कर सकते हैं, क्योंकि अपराधी डरते हैं. पुलिस अच्छा काम कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here