कांग्रेस का अल्टीमेटम- अपने बयान वापस लें केसीआर, कही थी संविधान बदलने की बात

0
62

 नई दिल्ली।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भारत के संविधान को फिर से लिखने पर अपना बयान वापस लेने का अल्टीमेटम दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "मुख्यमंत्री ने दलित बंधु योजना की शुरुआत की है और कहा है कि सरकार दलित परिवार को 10 लाख देगी। वह दे रहे हैं क्योंकि वे दलित हैं और वर्षों से गुलाम हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''बाबासाहेब ने संविधान लिखा है, जिसने कमजोर वर्ग का उत्थान दिया है। एक तरफ केसीआर अंबेडकर की 124 फीट की मूर्ति बनाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वह संविधान को बदलना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने 13 अप्रैल, 2019 को हैदराबाद के पंजागुट्टा चौरास्ता से अंबेडकर की प्रतिमा लगाई थी, जो कि 14 अप्रैल को आंबेडकर के जन्मदिन से पहले है।

राव ने कहा, "हमें इस संविधान के अनुच्छेद 3 के कारण तेलंगाना मिला। अब आपको संविधान बदलना होगा और अंबेडकर विरासत को हटाना होगा। लोग बहुत गुस्से में हैं। केसीआर एक बड़ी गलती कर रहे हैं। लोग तेलंगाना में विद्रोह कर रहे हैं। दलित स्वाभिमान की मांग कर रहे हैं, जो 10 लाख देने से नहीं मिलेगा। केसीआर को अपने बयान वापस लेने चाहिए। बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा संविधान लिखे जाने के बाद हमें वास्तविक स्वतंत्रता मिली। हम तेलंगाना सरकार को बयान वापस लेने के लिए एक अल्टीमेटम दे रहे हैं”

राव ने कहा था कि अब समय आ गया है कि भारत में संविधान को फिर से लिखने की जरूरत है।  के चंद्रशेखर राव ने यह भी कहा कि दुनिया के कई देशों ने भी अपने संविधान में बदलाव किए हैं, ठीक उसी तरह अपने देश में भी इसे किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here