कोरोना: जोधपुर में बाइक एम्बुलेंस से घर-घर पहुंच रही कोरोना वैक्सीन

0
70

जोधपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अनोख वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर दी है। जोधपुर शहर में बुधवार को 4 बाइक एंबुलेंस को वैक्सीनेशन अभियान के तहत लगाया गया है, जो घर-घर जाकर आमलोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम करेंगी। स्वास्थ्य सेंटर में न पहुंच पाने वाले बुजुर्गों व अन्य लोगों को यह बाइक एम्बुलेंस उनके घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाएगी। दरअसल जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 10 दिनों में साढ़े तीन हजार नागरिक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने चिरंजीवी बाइक योजना के तहत मिली चार बाइक एंबुलेंस को वैक्सीनेशन अभियान में लगा दिया है। बुधवार को शहर के सरदारपुरा स्काउट कार्यालय से शहर विधायक मनीषा पवार जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बाइक एंबुलेंस को घर-घर वैक्सीनेशन अभियान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार से मिली पांच चिरंजीवी बाइक एंबुलेंस को वैक्सीनेशन अभियान में लगाया गया है जो शहर के बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के वैक्सीन लगाने का काम करेगी।

शहर में कोरोना संक्रमण दर पहुंची 14 पर्सेंट
जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण दर तेजी से आगे बढ़ रही है पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 14 परसेंट तक पहुंच गया है। पिछले 3 दिनों के आंकड़ों को देखें तो 1700 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। 1 जनवरी से अब तक शहर में 3675 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
 
जिला प्रशासन ने बढ़ाई और सख्ती
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देख जिला प्रशासन ने शहर में और सख्ती बढ़ा दी है। शहर में कोरोना गाइडलाइन का शक्ति के साथ पालन करवाया जा रहा है। पुलिस ने शहर में मार्केट 8:00 बजे बंद करवाना शुरू कर दिया है। साथ ही शादी समारोह में अधिक भीड़ होने पर एफआईआर भी दर्ज करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को नागोरी गेट क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह में 200 नागरिकों के पाए जाने पर जुर्माना सहित एफआईआर भी दर्ज की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here