भवन अनुज्ञा तय समयसीमा के भीतर देने निगम आयुक्त के निर्देश

0
100

रायपुर
नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं सहित सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग के सहायक अभियंताओं एवं उप अभियंताओं को राजधानी क्षेत्र के रहवासियों को तय समय सीमा के भीतर भवन अनुज्ञा स्वीकृत करने के स्पष्ट निर्देश दिये है। यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकायों को नगरवासियों की सुविधा का ध्यान रखकर शीघ्र भवन अनुज्ञा के सभी प्रकरणों में स्वीकृति देकर नक्शा पास करने की लोकहितार्थ देने के निर्देश दिये है। इस दौरान अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल,सुनील चंद्रवंशी, लोकेश्वर साहू,नगर निवेशक बी. आर. अग्रवाल, सभी जोन कमिश्नरों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के सहायक अभियंताओं, उप अभियंता उपस्थित थे।

आयुक्त ने कहा कि कोई भी नागरिक रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन एवं किसी भी जोन कार्यालय में भवन अनुज्ञा स्वीकृत करवाने के लिये इधर -उधर ना भटके एवं सभी को तय समयसीमा के भीतर सहजता एवं सरलता से भवन अनुज्ञा आॅनलाइन प्रणाली से स्वीकृत होकर मिल जाये। इस बात का नगर निवेशक एवं सभी जोन कमिश्नरों सहित कार्यपालन अभियन्तागण एवं नगर निवेश विभाग के सभी सम्बंधित अभियन्तागण विशेष ध्यान रखकर पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों को त्वरित भवन अनुज्ञा स्वीकृति का पूर्ण वांछित लाभ प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here