कोर्ट ने गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों को 11 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा

0
96

नई दिल्ली

मुंबई में क्रूज शिप पार्टी के मामले में मंगलवार सुबह गिरफ्तार किए गए चार और लोगों को कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया है। इस मामले जिन चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दरिया, एविन साहू का नाम शामिल है। गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया था जहां से इन्हें हिरासत में भेज दिया गया है। इन चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में एनसीबी अब तक 15 गिरफ्तारी कर चुकी है। इनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को तो एनसीबी ने क्रूज से उठाया था और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने इनको 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था।

 

पूछताछ में हुए कई खुलासे

रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने एनसीबी को बताया कि वह 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं। वह यूके, दुबई और दूसरे देशों में रहे तो भी उन्होंने ड्रग्स ली थी। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया है। आर्यन उनके साथ ही क्रूज पार्टी में गए थे। आर्यन ने बताया कि अरबाज से उनकी दोस्ती 15 साल से है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान के दोस्त अरबाज के जूतों में चरस मिली थी। आर्यन ने बाद में बताया था कि यह चरस वे दोनों लेने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here