कंपनी की पूर्व HR मैनेजर का शव फ्लैट में पंखे से लटकता मिला

0
129

इंदौर

इंदौर के नरीमन पॉइंट में रहने वाली 30 साल की शालू निगम ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सतना की रहने वाली शालू इंदौर की देव एग्रो केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी में HR मैनेजर थी। तीन दिन पहले ही उसने कंपनी से इस्तीफा दिया था। सुसाइड से पहले उसने अपने मामा को फोन पर ऑफिस की टेंशन को लेकर जिक्र किया था। परिजन ने ऑफिस स्टाफ पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लसूड़िया पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

SI अशरफ अली अंसारी के मुताबिक, शालू छोटी बहन शिल्पा के साथ किराए से रहती थी। शिल्पा भी जॉब करती है। सोमवार देर शाम वह ड्यूटी से वापस लौटी तो शालू ने दरवाजा नहीं खोला। उसने पड़ोस के फ्लैट वालों को बुलाया। रोशन दान से झांक कर देखा तो शालू फंदे से लटक रही थी। इसके बाद पुलिस को खबर की। पुलिस को एक डायरी में सुसाइड नोट मिला है। इसमें मर्जी से खुदकुशी की बात लिखी है।

काम को लेकर परेशान थी
शालू के मामा राकेश ने बताया कि वह काम को लेकर परेशान थी। कुछ दिन पहले उससे फोन पर बात हुई थी, तो वह कंपनी में टेंशन चलने की बात कर रही थी। लेकिन, खुलकर उसने कुछ नहीं बताया। उसे कंपनी का मैनेजर और स्टाफ परेशान करता था।

सुसाइड से पहले मां से बात की
SI के मुताबिक, शालू ने सुसाइड नोट में स्टाफ के परेशान करने जैसी कोई बात नहीं लिखी है। आत्महत्या से पहले शालू की उसकी मां से भी मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। वह अपने माता-पिता को चारधाम की यात्रा पर भेजना चाहती थी।

इस्तीफे की वजह बताई थी बहन का ट्रांसफर
कंपनी के अधिकारी मानपाल सिंह के मुताबिक, शालू ने जब नौकरी छोड़ी तो वह फ्लैट पर मिलने गए थे। उसने बहन का अन्य जगह ट्रांसफर होने की बात करते हुए नौकरी छोड़ने की बात कही थी। उससे ऑफिस के कामकाज के बारे में भी पूछा था, लेकिन उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here