प्रदेश स्तरीय सामूहिक अवकाश को लेकर ग्राम रोजगार सहायक बीजाडांडी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
435

मंडला
गौरतलब है कि मंडला जिले के विकासखंड मुख्यालय बीजाडांडी 5 दिवस तक अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त रोजगार सहायक जनपद पंचायत बीजाडांडी सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया है। समस्त ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि सचिव संघ के माध्यम से पिछले 5 वर्षों से लगातार वेतन वृद्धि, स्थानांतरण एवं सहायक सचिव के पद पर नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार से ज्ञापन व मुलाकात के माध्यम से अपनी मांगों को पूरा कराने का निवेदन करता आ रहा है। लेकिन आज दिनांक तक मध्यप्रदेश सरकार ने यह हमारी मांगों को  निराकरण के संबंध में आज तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। जिसे प्रदेश संगठन के आवाहन पर जनपद पंचायत सीईओ(जिला मंडला) को समस्त ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 17 .10. 2022 से 22.10. 2022 तक अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

उन्होंने ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी सिर्फ 3 सूत्रीय मांगों को आश्वासन पर आश्वासन दिया गया है। जिससे ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here