दिल्ली शराब नीति घोटाला: ED ने दिल्ली-पंजाब में फिर की छापेमारी, केजरीवाल ने कसा तंज

0
153

नई दिल्ली
दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और पंजाब में करीब तीन दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब खत्म हो चुके दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में दिल्ली और पंजाब में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर छापेमापी कर रही है। खासकर ईडी की ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है। दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक इस मामले में कई तलाशी अभियान चलाए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज
शुक्रवार को सुबह शुरू हुई इस छापेमारी की खबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है। केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कई अधिकारियों का समय उनकी गंदी राजनीति के लिए बर्बाद किया जा रहा है।'

केजरीवाल बोले- ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा आम आदामी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई/ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए है, एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?''

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here