दिल्ली की हवा में सुधार, स्कूल-कॉलेजों को खोलने का ऐलान

0
101

नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार के साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने का ऐलान कर दिया गया है। बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 29 नवंबर से स्कूल कॉलेजों को खोलने की इजाजत दे दी। फिलहाल स्कूल-कॉलेज आनलाइन मोड में चल रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों के साथ ही दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय भी 29 नवंबर से खुलेंगे। कर्मचारियों को सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने का सुझाव दिया गया है। उनके लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई है। प्रदूषण के कारण दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी वर्क फ्राम होम मोड में काम कर रहे थे। इसके साथ ही सीएनजी से संचालित और इलेक्ट्रिक वाहनों को भी दिल्ली में 27 नवंबर से आने की इजाजत दे दी गई है। अन्य वाहनों पर तीन दिसंबर तक रोक जारी रहेगी। दिल्‍ली में प्रदूषण के गंभीर स्थिति में पहुंचने के चहले 17 नवंबर को स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही सरकारी विभाग में 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम (WFH) लागू कर दिया गया था।

दिल्‍ली और इसके आसपास के इलाकों में दिनों दिन बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्‍ली सरकार को आड़े हाथों लिया है। बुधवार की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक अंदाज में कहा, 'हम मामले को बंद नहीं करेंगे। हालात की समीक्षा करते रहेंगे। पराली प्रबंधन पर सरकारें रिपोर्ट दें। स्थिति बिगड़ने के बाद नहीं, पूर्वानुमान से काम करें। नौकरशाही को सक्रिय रहना चाहिए। CJI ने केंद्र से पूछा कि आप बताइए क्या किया गया। आपने बताया था कि 21 नवंबर से हालात ठीक होंगे। तेज हवा की वजह से हम बच गए हैं लेकिन मौसम विभाग की खबर थी कि आज शाम से फिर गंभीर हो सकते हैं। प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) ने कहा कि आपको पराली जलाने को रोकने के लिए प्रबंधन करना होगा वरना ये बड़ी समस्या बन जाएगी। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के कारण 17 नवंबर को स्कूल, कॉलेजों पर पड़ी है। वायु प्रदूषण को लेकर बनाए गए केंद्र सरकार के एक पैनल ने आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बुधवार से ऑनलाइन पढ़ाई होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here