छत्तीसगढ़ में कल होगा मतदान, 23 दिसंबर को परिणामों की घोषणा

0
68

रायपुर
प्रदेश में नगरीय निकाय का चुनावी शोर शनिवार की आधी रात से थम गया है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग मतदान की व्यवस्था में जुट गया है। निकायों में सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 385 निकायों में 1,393 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला आठ लाख से अधिक मतदाता करेंगे। मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषण्ाा 23 दिसंबर को होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश के 15 निकायों में आम चुनाव और 15 निकायों के 15 वार्डों में उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने 17 वार्डों में उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। बेमेतरा की देवकर नगर पंचायत के वार्ड-सात में एक ही प्रत्याशी के नामांकन की वजह से वहां निर्विरोध चुनाव हो चुका है। वहां तीन लोगों ने नामांकन जमा किया था। दो ने नाम वापस ले लिया था। इसी तरह दंतेवाड़ा के बड़े बचेली नगर परिषद के वार्ड-आठ में किसी ने नामांकन जमा ही नहीं किया। इस वजह से इन दोनों वार्डों के लिए मतदान नहीं होगा।

मतदाता पर्ची दिखाकर भी मतदान

मतदान के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है। मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में वोटर सर्च की सुविधा दी गई है। इसके जरिये मतदाता अपना नाम देख सकते हैं साथ ही फोटोयुक्त मतदाता पर्ची भी डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। इस पर्ची को दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।

कुल मतदाता

– आम चुनाव में कुल सात लाख 78 हजार 420 मतदाता

– उपचुनाव में कुल 25 हजार 767 मतदाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here