उत्तर प्रदेश में Electric Vehicle Policy 10 लाख को रोजगार ,30,000 करोड़ का निवेश

0
146

लखनऊ
देश के लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ रहा है। पेट्रोल और डीज़ल की ऊँची कीमत भी इसकी एक मुख्य वजह है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में भी ज़बरदस्त तेज़ी आई है। इसी के चलते देश की ही नहीं, बल्कि विदेशी कंपनियाँ भी भारत के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में समय-समय पर नए वाहनों को लॉन्च क्र रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर पॉलिसी भी तैयार करती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस विषय में एक नई पॉलिसी लेकर आई है।

30,000 करोड़ रूपये के निवेश की तैयारी

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई पॉलिसी का निर्माण किया है। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के साथ ही इसकी बैट्री और दूसरे ज़रूरी पार्ट्स के भी उत्पादन में ग्लोबल हब बनाना है। इस पॉलिसी के तहत राज्य में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश करवाने की तैयारी है।

ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार की इस नई पॉलिसी के तहत ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा। उन्हें अच्छे इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही इसकी बैट्री और दूसरे ज़रूरी पार्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे। साथ ही उन्हें अपने वाहनों को चार्ज करने की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। इस पॉलिसी के तहत ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर आकर्षक सब्सिडी भी दी जाएगी। इसमें उन्हें रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से भी छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here