गरीबों की दुश्मन हैं परिवारवादी पार्टियां, PM मोदी ने का TRS पर निशाना,योगी तोड़ दिया अंधविश्वास

0
55

हैदराबाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुवार को राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना का आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार राज्य के लोगों के सपनों को कुचलता रहे। कोई एक ही परिवार साम-दाम-दंड-भेद का रास्ता अपनाकर तेलंगाना को तबाह करने की साजिश रचता रहे। इस दौरान उन्होंने केसीआर को अंधविश्वासी बताया तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तेलंगाना की धरती से बधाई देना चाहूंगा। किसी ने उनसे कहा कि उन्हें उस स्थान पर नहीं जाना चाहिए। लेकिन योगी जी ने कहा कि वह साइंस में यकीन रखते हैं और वहां के लिए निकल गए। आज वह दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं।'

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव को निशाने पर लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन पार्टियों को गरीब लोगों की परवाह नहीं है। उनकी राजनीति इस बात पर केंद्रित है कि एक परिवार कैसे सत्ता में रह सकता है और जितना हो सके लूट सकता है। तेलंगाना के लिए संघर्ष इसलिए नहीं किया गया था कि एक परिवार हर संभव तरीका अपनाकर सत्ता में बना रहे।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंशवादी पार्टियों के कारण देश के युवाओं को राजनीति में मौका नहीं मिल रहा है। परिवार आधारित राजनीति सिर्फ एक राजनीतिक समस्या नहीं है बल्कि लोकतंत्र और हमारे देश के युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है। हमारे देश ने देखा है कि भ्रष्टाचार कैसे एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दलों का चेहरा बन जाता है।

बदलाव लाना चाहते हैं तेलंगाना के लोग
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों अलग-अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है कि बदलाव लाना है। तेलंगाना में अब भाजपा तय है। साथियों भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है। गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और माताओं-बहनों के जीवन में बेहतरी के लिए हमने काम किया है।

करोड़ों गरीबों का सपना हो रहा साकार
पीएम ने कहा कि देश का सम्मान देश के गरीब, मजदूर और किसान के सम्मान से जुड़ा है। आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी सपने देख सकता है। स्वाभिमान से जीवन जीने का प्रयास कर सकता है। हमने हर गरीब को शौचालय देने का वादा किया और उसे पूरा किया। हमने गरीबों को देश की आर्थिक मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लिया और जन धन योजना से उसे पूरा किया। गरीब माताओं और बहनों को धूएं से आजादी और पक्का घर देने की बात कही। आज करोड़ों गरीबों का यह सपना साकार हो रहा है। किसानों को उनके खातों में किसान सम्मान निधि के रूप में नई ताकत मिल रही है।

पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश

  •     21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है।
  •     हमारे स्टार्टअप्स आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप ecosystem हैं। अभी कुछ दिन पहले ही, भारत का सौंवां यूनिकॉर्न हमारे सामने आया है।
  •     पिछले दिनों अलग अलग चुनावों में भाजपा की जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तेलंगाना में अब लोगों ने मन बना लिया है। तेलंगाना में अब अब बदलाव पक्का है। तेलंगाना में अब भाजपा तय है।
  •     भाजपा ने पिछले 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश की निरंतर सेवा की है। गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, हमारी माताएं बहनें, हमारे अंत्योदय के सारे साथी, उनका उत्कर्ष भाजपा की आस्था है।
  •     आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं। ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते।
  •  
  • बता दें कि पीएम मोदी ने हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लिया और साथ ही चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखकर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here