खाद्य मंत्री ने रायपुर और गरियाबंद जिले के धान उपार्जन केद्रों के किया औचक निरीक्षण

0
88

रायपुर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत राज्य में हुए बेमौसम बारिश से प्रभावित धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण हेतु रायपुर और गरियाबंद जिले का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों के प्रबंधक और नोडल अधिकारियों से बातचीत कर बारीश से हुए नुकसान की जानकारी ली। आपात स्थिति की पूर्व तैयारी और उचित व्यवस्था न होने के कारण जिन केंद्रों मे नुकसान हुआ उसके जिम्मेदारी अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए तथा उन सभी धान खरीदी केंद्रों में तत्काल तिरपाल के साथ अन्य सभी जरूरी इन्तजाम करने के निर्देश भी दिए।

बेमौसम बारिश को देखते हुए आज मंत्री अमरजीत भगत ने वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि व्यवस्थाओं में गड़बड़ी पाए जाने और लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार किसानों के मेहनत की फसल को खराब नहीं होने देगी।

गौरतलब है खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाके में धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर जिले के अभनपुर, केन्द्री, चंडी, मानिकचौरी तथा गरियाबंद जिले के पिपरौद,नवापारा एवं कोमा के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here