अच्छी खबर! नई तकनीक से होगा कैंसर मरीजों का इलाज, 30 बेड का वार्ड बनकर तैयार

0
78

लखनऊ
अब पीजीआई में कैंसर मरीजों का दवाओं और नई तकनीक से सटीक इलाज होगा। संस्थान में मेडिकल ऑन्कोलॉजी का नया विभाग दो से तीन माह में शुरू हो जाएगा। संस्थान द्वारा इस विभाग में चार डॉक्टर और 12 रेजिडेंट रखने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। ओपीडी व 30 बेड का वार्ड बनकर तैयार है। अभी तक ऑन्कोलॉजी विभाग न होने से हर प्रकार के कैंसर मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा था।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होगा। तैनाती होते ही इलाज शुरू हो जाएगा। एडवांस स्टेज का इलाज मुमकिन होगा: संस्थान के सीएमएस व ब्रेस्ट इंडोक्राइन सर्जन डॉ. गौरव अग्रवाल बताते हैं कि मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में पहले चरण से लेकर एडवांस स्टेज के कैंसर का इलाज होगा। नवीन तकनीक में दवाओं, कीमोथेरेपी, इम्युनोथेरपी व हार्मोन चिकित्सा थेरेपी समेत कई अन्य विधाएं हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here