हबीबगंज से अगरताल के लिए विशेष ट्रेन फिर शुरू

0
149

भोपाल

अगरतला- हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल हो गई है। अगरतला -हबीबगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होकर हबीबगंज आएगी। हबीबगंज-अगरतला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से गन्तव्य को जाएगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अलीपुरद्वार मंडल के न्यू कूचबिहार-रानीनगर जलपाईगुड़ी रेल खंड के दोहरीकरण के तहत कालीग्राम-गुमानीहाट स्टेशनों के मध्य नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 3 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई थी।

अब यह गाड़ी संख्या 01666 अगरताल-हबीबगंज एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल कर दी गई है। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग से होकर हबीबगंज आएगी, जबकि 7 अक्टूबर को हबीबगंज स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरताल एक्सप्रेस स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।

भोपाल से होकर आने-जाने वाली 45 ट्रेन के समय बदले

भारतीय रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर 2021 से लागू की गई समय-सारणी के अनुसार भोपाल मण्डल से प्रारंभ/ टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। इन गाड़ियों की परवर्तित समय सारिणी एनटीईएस/139 पर भी उपलब्ध है। यात्री यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे द्वारा उपलब्ध सूचना प्रणाली एनटीईएस एवं पूछताछ नंबर 139 पर सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गाड़ियों के समय परिवर्तन की जानकारी यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जा रही है।

इन गाड़ियों का समय बदला

इटारसी-भोपाल स्पेशल ट्रेन, भोपाल-इटारसी स्पेशल ट्रेन, सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल, सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल, जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल, रीवा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्पेशल, डॉक्टर अम्बेडकर नगर-रीवा स्पेशल, हबीबगंज-अधारताल स्पेशल, जबलपुर-हबीबगंज स्पेशल, हबीबगंज-जबलपुर स्पेशल, यशवंतपुर-जबलपुर स्पेशल, जबलपुर-यशवंतपुर स्पेशल, निज़ामुद्दीन-जबलपुर स्पेशल, जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल, सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ स्पेशल, अजमेर-जबलपुर स्पेशल, इंदौर-जबलपुर स्पेशल, जबलपुर-इंदौर स्पेशल, इटारसी-कटनी स्पेशल, कटनी-इटारसी स्पेशल, बीना-कटनी स्पेशल, कटनी-बीना स्पेशल, हबीबगंज-रीवा स्पेशल, रीवा-हबीबगंज स्पेशल, हबीबगंज-पुणे स्पेशल, हबीबगंज-निज़ामुद्दीन स्पेशल, हबीबगंज-संतरागाछी स्पेशल, संतरागाछी-हबीबगंज स्पेशल, भोपाल-सिंगरौली स्पेशल, सिंगरौली-भोपाल स्पेशल के समय में परिवर्तन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here