आईएएस दंपत्ति का तबादला करके गृह मंत्रालय ने कड़ा संदेश दिया- अनुराग ठाकुर

0
6

पुणे
 

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले आईएएस दंपति के तबादले पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है। अनुराग ठाकुर शनिवार को कहा कि स्टेडियम के कथित दुरूपयोग को लेकर दिल्ली सरकार आईएएस दंपत्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी लेकिन गृह मंत्रालय ने उनका तबादला करके कड़ा संदेश दिया है कि खेलों के मैदान खिलाड़ियों के लिए हैं।

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सिर्फ अभ्यास ही नहीं और प्रतिस्पर्धायें होनी चाहिए। इससे खिलाड़ियों को उनकी मानसिक दृढता परखने का मौका मिलेगा। मैदान और सुविधायें हैं लेकिन कुछ लोगों पर प्रतिबंध भी है। हाल ही में दिल्ली में एक आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी स्टेडियम का इस्तेमाल कर रहे थे जबकि खिलाड़ियों को बाहर रखा गया था। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिल्ली में स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दंपति का खुलकर बचाव किया है. शनिवार को बदायूं पहुंचीं मेनका गांधी ने कहा कि आईएएस खिरवार दंपति को साजिश के तहत दिल्ली से हटाया गया है. मेनका ने कहा कि मैं खिरवार दंपति को अच्छी तरह जानती हूं. उन पर जो आरोप लगे हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं. मेनका गांधी ने केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि ये कौन सा तरीका है कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया. उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छे अधिकारियों की जरूरत है.

मेनका गांधी ने कहा- मैं आईएएस खिरवार को अच्छी तरह से जानती हूं. उन पर जो आरोप लगे हैं वह बिल्कुल झूठे हैं. वह बहुत ही काबिल अधिकारी हैं. अच्छे और ईमानदार हैं. जब वह दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो दिल्ली को उनसे बहुत फायदा हुआ था. वह लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं, इसीलिए उन पर जो कार्रवाई की गई है वह बिल्कुल गलत है.

मेनका ने आगे कहा- दूसरा यह है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश यह ऐसी जगह नहीं है जो पनिशमेंट पोस्टिंग का मुद्दा बनाया जाएं. इन प्रदेशों में भी काबिल लोगों की जरूरत है. ऐसी जगह जहां लोग खुशी-खुशी चले जाते हैं. बता दें कि खिरवार दंपति के लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किए जाने पर तृणमूल पार्टी की सांसद महुआ मोयित्रा ने मुद्दा उठाया था और इसे दोनों प्रदेशों की छवि को पनिशमेंट पोस्टिंग के रूप में दिखाने की कोशिश की थी.

दरअसल, दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में कुत्ता घुमाने के मामले में केंद्र सरकार ने आईएएस संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का ट्रांसफर कर दिया था. IAS संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख किया गया है तो वहीं उनकी आईएएस पत्नी रिंकू धुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. केंद्र सरकार की इस कार्रवाई को पनिशमेंट के तौर पर बताई जा रही है.

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सरकार की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा यह तरीका क्या हुआ कि किसी को उठाकर यहां फेंक दिया, वहां फेंक दिया. यह हमें शोभा नहीं देता है. इससे दिल्ली का नुकसान हुआ है. साजिश के तौर पर उनको निकाला गया है. मेनका गांधी शनिवार को यहां भाजपा के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया का स्वास्थ्य जानने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं.

बताते चलें कि भाजपा के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह के मेनका गांधी से पारिवारिक रिश्ते हैं. वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. मेनका गांधी थोड़ी देर रुकने के बाद बरेली रवाना हो गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here