शाहरुख़ खान के बेटे को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे वकील रोहतगी

0
106

आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने पर उनके पिता शाहरुख़ खान  ने राहत की सांस ली है। एक बातचीत में आर्यन का केस लड़ रहे सीनियर लॉयर वकील मुकुल रोहतगी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं और मेरे क्लाइंट भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे, जिनमें शाहरुख़ खान भी शामिल हैं। आखिर सच की जीत हुई।"

'आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिला था'
मुकुल रोहतगी ने बताया कि , "इस लड़के के खिलाफ चार्ज लगाने और गिरफ्तार करने लायक कोई भी मटेरियल नहीं था। उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला। मैं खुश हूं कि NCB ने अपनी गलती मानने में पेशेवर तरीका अपनाया।"

2 अक्टूबर की रात गिरफ्तार हुए थे आर्यन
2 अक्टूबर 2021 की रात इनपुट मिलने का हवाला देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन चीफ समीर वानखेड़े की अगुवाई वाली टीम ने इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल एमबीपीटी पर कई घंटे की छापेमारी के बाद वहां से 20 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 24 साल के आर्यन खान भी शामिल थे। NCB की टीम ने मौके से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, 22 गोलियां एमडीएमए और 1.33 लाख रुपए का कैश बरामद किया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उनके साथ किरण गढ़वी नाम के एक शख्स की सेल्फी वायरल हुई थी, जिसे बाद में धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट किया गया।

26 दिन कस्टडी और जेल में रहे आर्यन
आर्यन को तकरीबन 26 दिन तक NCB की कस्टडी और जेल में रहना पड़ा था। इस दौरान शाहरुख़ खान ने उन्हें जमानत दिलाने के लिए दिन रात एक कर दिया था। निचली अदालत से राहत न मिलने के बाद शाहरुख़ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां से आर्यन के खिलाफ कोई सबूत होने की बात करते हुए उन्हें जमानत दे दी गई थी। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के चलते आर्यन इसके भी दो दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को जेल से घर जा पाए थे।

NCB ने अरबाज़ के बयान को माना अहम
एनसीबी ने 27 मई को 6000 पेज की चार्जशीट फाइल की और सबूतों के अभाव में आर्यन खान समेत 6 लोगों को क्लीन चिट दे दी। आर्यन को क्लीन चिट देते हुए NCB ने आर्यन के साथ अरेस्ट हुए अरबाज़ मर्जेंट के बयान को अहम माना, जिन्होंने कहा था कि उनके पास से जो ड्रग्स मिला था, वह वे आर्यन के लिए नहीं लाए थे। साथ ही उन्होंने आर्यन के ड्रग्स लेने की बात से भी इनकार किया था। NCB, नई दिल्ली की और से गठित SIT ने गिरफ्तारी के बाद आर्यन का मेडिकल टेस्ट नहीं कराए जाने पर भी सवाल उठाया, जिससे कि यह साबित होता कि उन्होंने ड्रग्स लिया था या नहीं। इसके अलावा किसी भी ड्रग पैडलर ने यह बात स्वीकार नहीं की कि उसने कभी आर्यन को ड्रग सप्लाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here