विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड घोटाले में मिली जमानत

0
120

  नई दिल्ली

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उनको जमानत पर रिहा कर दिया है.

'सच की जीत हुई'

इसे लेकर अमानतुल्लाह खान ने एक ट्वीट कर कहा है-सच की जीत हुई. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद उन्हें जमानत दे दी है. इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये का निजी मुचलका भरना पड़ा है. स्पेशल जज विकास ढुल ने इस मामले की सुनवाई कर अमानतुल्लाह खान की जमानत पर मुहर लगा दी.

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उनके घर पर छापा भी मारा गया था. साथ ही उनके कुछ करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए थे. इस मामले में एसीबी ने 24 लाख रुपये कैश बरामद किए थे, जबकि कुछ हथियार भी उनके करीबियों के पास से मिले थे.

एसीबी की गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया था. बाद में उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया था. उनके ECG में गड़बड़ी पाई गई थी. बाद में उनकी कस्टडी को बढ़ा दिया गया और एसीबी ने उनसे पूछताछ की. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here