वर्षों से व्याप्त समस्या से विधायक ने दिलाई निजात, गाँव में खुलेगी राशन दुकान

0
67

छुरिया
राशन लेने के लिये अब कटेंगाटोला के ग्रामवासियों को दस किलोमीटर दूर तक दौड लगाने की जरूरत नही पडगी। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के निर्देश पर गांव मे ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरकाकसा के आश्रित ग्राम कटेंगाटोला ग्रामवासियों को पिछले कई वर्षों की समस्या से अब मुक्ति मिल गई । ग्राम कटेंगाटोला के ग्रामवासी अपनी जरुरत के लिए राशन लेने दस किलोमीटर का सफर कर उचित मूल्य की दुकान मरकाकसा जाने को मजबूर थे।

पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओ को खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू को बताया,जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के निर्देश परअनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा तत्काल आदेश जारी अब कटेंगाटोला में शासकीय ऊचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया । इस बड़ी समस्या से मुक्त होने के पश्चात कटेंगाटोला के ग्रामवासियों ने विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के निज निवास पैरिटोला जा कर उनका आभार व्यक्त किया व् धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पटेल रामसुख, बिसनाथ, संतोष, रामफल ,हरसिंह, उदय कुमार, कलेश कुमार ,नरेश कुमार जयपाल, शिवकुमार, बली ,बलेसर ,गुड्डू ,राजू ,मोहित डेरहाराम, बसंत,शिसुपाल सलामे सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here