मोहन भागवत आज आएंगे कानपुर, दो सभाओं में आम लोगों से होंगे रूबरू

0
118

कानपुर
 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 10 अक्तूबर तक कानपुर के दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय, आजादनगर में चलने वाला स्वर संगम घोष शिविर गुरुवार से शुरू हो चुका है। इसमें शिरकत करने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को दिल्ली से हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे। सेंट्रल स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा घेरे में जाएंगे। नौ अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती पर नानाराव पार्क में वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद भागवत आमजनों को संबोधित करेंगे।

10 अक्तूबर को एसडी कॉलेज परिसर में मोहन भागवत परिवार मिलन समारोह (कुटुंब प्रबोधन) में शामिल होकर आमजनों को एक बार फिर संबोधित करेंगे। वह एसडी कॉलेज के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांत के बैनर तले होने वाले घोष वर्ग में 21 जिलों के 1487 वाद्य यंत्रों के निपुण वादकों के अलावा अखिल भारतीय, क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी प्रवास करेंगे। प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम, भवानी भीख, संजीव पाठक सहित सभी जिम्मेदार कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के साथ ही तैयारियों में जुटे हैं। रेलवे पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here