यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में नया पेंच, ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी

0
74

लखीमपुर खीरीस 
यूपी में अभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति चल रही है। ग्राम पंचायतों से जो मेरिट बनकर आई है उसकी जांच कराई गई। लखीमपुर खीरी जिले मेें अब इसमें एक नया पेंच सामने आया है। यहां छह ग्राम पचायतों के प्रधान इसमे रोड़ा अटका रहे हैं। अपने चहेते की नियुक्ति के लिए मेरिट नहीं मान रहे हैं। इससे प्रस्ताव लटका है। डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किया है।

डीपीआरओ का कहना है कि बेहजम ब्लाक की ग्राम पंचायत अटवा, उमरपुर, बसारा, मिर्जापुर, पिपरी कला व नीमगांव के साथ ईसानगर ब्लाक की ग्राम पंचायत पिपरी में मेरिट सूची तैयार हो गई है। ग्राम सचिव इस मेरिट सूची को लेकर बैठक कराने की सिफारिश कर रहे हैं, लेकिन ग्राम प्रधान बैठक न बुलाने की जिद पर अड़े हैं। इसके कारण प्रस्ताव नहीं हो पा रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम सचिव बता रहे हैं कि प्रधान मेरिट सूची की अनदेखी कर रहे हैं। डीपीआरओ ने प्रधानों को चेतावनी दी है कि नोटिस भेजने के बाद भी अगर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव नहीं आता है तो डीएम को लिखकर प्रधानों के वित्तीय खाते सीज कराने की कार्रवाई कराई जाएगी। मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा डीपीआरओ ने यह भी बताया कि जिले में सभी 15 ब्लाकों की स्कूटनी पूरी हो गई है। इसमें 1165 ग्राम पंचायतों में 78 के प्रस्ताव में कमियां मिली हैं। डीपीआरओ ने बताया कि शेष सभी प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए डीएम के पास भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here