पार्टी में किसी भी स्तर की गुटबाजी नहीं चलेगी, सबको साथ मिलकर पार्टी को जिताना पड़ेगा -कमलनाथ

0
131

भोपाल.
 मध्यप्रदेश
विधानसभा चुनाव 2023 में अब साल भर ही बाकी रह गया है. लिहाजा लंबे समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस तेजी से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. कांग्रेस के लिए पार्टी के अंदर भितरघात और गुटबाजी हमेशा से ही बड़ी चुनौतियां रही हैं. यही वजह है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दो टूक कह दिया है कि अब किसी भी स्तर पर गुटबाजी नहीं चलेगी, सबको साथ मिलकर पार्टी को जिताने के लिए काम करना पड़ेगा. कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने भी  साफ कह दिया बिना संघर्ष के चुनाव लड़ने का टिकट किसी भी नेता और कार्यकर्ता को नहीं मिलेगा.

घर बैठने वालों को नहीं फिल्ड पर काम करने वालों को मिलेगा टिकट
कांग्रेस के सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि घर बैठने वालों को टिकट नहीं मिलेगा, फील्ड पर निकलकर काम करना होगा.  मैंने विधानसभा वार चर्चा की है, हम कहने बस से जिंदा नहीं होंगे, जिंदा तब होंगे जब कुआं खोदकर पानी निकालेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए काम करने वाले एक-एक आदमी का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. मैंने सभी नेताओं का रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. टिकट बांटने के वक्त हम इस रिकॉर्ड को ध्यान में रखेंगे. उन्होंने कहा मैं दिल्ली में बैठकर काम नहीं कर सकता. बार-बार यहां कमलनाथ को परेशान करने आ जाता हूं. अग्रवाल ने कहा पार्षद महापौर जो भी अच्छा काम करेगा उसे टिकट देकर विधानसभा के लिए मैदान में उतारा जाएगा. एक साल के लिए घरबार सब छोड़ देना पर कांग्रेस का झंडा मत झुकने देना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here