अब सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में भी राजधानी-शताब्‍दी की तरह अनाउंसमेंट, यात्रियों को होगी सहूलियत

0
53

गोरखपुर
 
राजधानी और शताब्दी की तरह सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है। अनाउंसमेंट सिस्टम लग जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेन के अंदर जानकारी मिलती रहेगी कि कौन स्टेशन गुजरा है और कौन आने वाला है।

इस सुविधा को शुरू करने के लिए बोर्ड स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। प्रयोग के तौर पर हर जोन की प्रमुख दो से तीन ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने की योजना है। इस सिस्टम के शुरू हो जाने से किसी भी प्रकार की जानकारी यात्रियों को काफी आसानी से उनकी बर्थ पर ही दी जा सकेगी। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि प्रयोग के तौर पर कुछ ट्रेनों में यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे में भी इसके लिए ट्रेनों के चयन की कवायद शुरू हो गई है। फिलहाल ज्यादा एसी कोच वाली गाड़ियों से इसकी शुरुआत किए जाने की तैयारी है।

यात्रियों को होगी सहूलियत
रात के समय यात्रियों का गंतव्य स्टेशन गुजर जता है और उन्हें पता भी नहीं चलता है। कई बार तो स्टेशन से गाड़ी छूटने वाली होती है तब यात्री को पता चलता है कि यही गंतव्य है, ऐसे में हड़बड़ी में उतरते समय हादसे भी हो जाते हैं। अनाउंसमेंट सिस्टम लग जाने से यात्री पहले से ही सजग हो सकेंगे।

 
जागरूक किए जाएंगे यात्री
सामान्य ट्रेनों में यात्रा के दौरान चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं। अनाउंसमेंट सिस्टम लगने से यात्रियों को जागरूक कर ऐसी घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

पुण्डाग स्टेशन पर हटिया एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव
आनन्द मार्ग के धर्म महासम्मेलन को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के पुण्डाग स्टेशन पर 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का 25 मई से 07 जून तक एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here