अब सगाई समारोह में थूककर नान बनाने का वीडियो वायरल

0
71

मुरादनगर
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में रावली सुराना मार्ग पर गांव काकड़ा स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित सगाई समारोह में गुरुवार को थूककर नान बनाने का एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, गांव काकड़ा निवासी एक व्यक्ति के बेटे की रावली सुराना मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस में सगाई थी। सगाई समारोह में मुरादनगर निवासी एक युवक को नान बनाने के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि युवक थूक लगाकर नान बना रहा था। इस बीच, किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने गुरुवार शाम नान बना रहे युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सुबह से ही नान थूककर बना रहा था। इतना ही नहीं वह हर समारोह में इसी तरह थूककर रोटी और नान बनाता है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि, इससे पहले बीते माह गाजियाबाद के एक होटल में थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेकने का एक वीडियो वायरल हुआ था। हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले ऐसे ही रोटी पर थूक लगाने के कई मामले दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ और गुरुग्राम में भी सामने आ चुके हैं। इनमें भी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here