शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनकी धुन पर नाच सके: नवजोत सिंह सिद्धू

0
90

अमृतसर
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां पार्टी की ओर से अभी तक यह ऐलान नहीं किया गया है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही चुनाव के बाद पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के पूर्व मुखिया सुनील जाखड़ का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को बतौर मुख्यमंत्री और समय मिलना चाहिए। लेकिन इन सब के बीच पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि प्रदेश के लोग तय करेंगे कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा।

शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर एक नए पंजाब को बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है, आपको इस बार मुख्यमंत्री चुनना होगा। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जोकि उनकी धुन पर नाच सके, क्या आप ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इमानदार होता है तो ऊपर से नीचे तक इमानदारी होती है। सिंगापुर में भी भ्रष्टाचार को दूर करने की बात कही गई और उन्होंने कहा कि हम जो शीर्ष पर बैठे लोग हैं उन्हें सजा देंगे।

जनता चुनेगी सीएम
सुनील जाखड़ के बयान पर सिद्धू ने कहा कि यह सुनील जाखड़ पर है वो जो कहना चाहते हैं कहे, लेकिन यह उनके या मेरे हाथ में नहीं है कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा। लोग अपना विधायक और सीएम चुनेंगे। हमे आम लोगों के मुद्दे को उठाना है। गौर करने वाली बात है कि सुनील जाखर ने कहा कि जो आला कमान तय करेगा वह सभी को स्वीकार होगा। लेकिन मेरी राय में चन्नी जी को मौका दिया गया है, उन्हें अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए समय देना चाहिए। लोगों ने चार महीने में उनके अच्छे काम को देखा है।

जाखड़ के बयान से मचा था बवाल
दरअसल सुनील जाखड़ ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद 79 में से 42 कांग्रेस के विधायक चाहते थे कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाए जबकि सिर्फ दो विधायक यह चाहते थे कि चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया जाए। माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर सकती है। लेकिन ऐलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि मेरे पति हीरो हैं, इस बात से कोई असर नहीं पड़ता है कि पार्टी किसे चुनाव में अपना चेहरा बनाती है।

6 को कांग्रेस करेगी सीएम के चेहरे का ऐलान
चरणजीत सिंह चन्नी ने हाल ही में कहा था कि पार्टी 6 फरवरी को प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेगी। वहीं इन सब के बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया अमृतसर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इसपर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारी लड़ाई बिक्रम मजीठिया से नहीं है बल्कि सुखबीर सिंह बादल से है। कुछ चोर इकट्ठा हो गए हैं और इस बात से डरे हैं कि अगर सिद्धू आया तो इन लोगों का खुलासा हो जाएगा। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here