गांधी जयंती पर आॅक्सीजोन में प्लॉगाथान, महापौर ने सभी को दिलाई स्वच्छता की शपथ

0
113

रायपुर
गांधी जयंती पर बंच आॅफ फूल्स सहित रायपुर के एनजीओ ने स्वच्छता का संदेश देने आॅक्सीजोन में प्लॉगाथॉन का आयोजन कर इस हरीतिमायुक्त उद्यान की सफाई में अपना श्रमदान दिया। यह कार्यक्रम रायपुर स्मार्ट सिटी लि., नगर निगम, वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होकर महापौर एजाज ढेबर ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों के अनुरूप स्वच्छता में सभी की भागीदारी का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं रायपुर (उत्तर) विधायक कुलदीप जुनेजा, एसीबी चीफ आरिफ शेख, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुवेर्दी, एनएसएस की राज्य समन्वयक श्रीमती नीता बाजपेयी ने भी स्वयं श्रमदान कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। स्वच्छता का संदेश देने निरंतर प्रयासरत बंच आॅफ फूल्स की टीम ने 350 वाँ कार्यक्रम पंडरी में बने आॅक्सीजोन में आयोजित किया एवं दीवारों को आकर्षक रूप देते हुए प्लास्टिक कचरे को अलग किया। इस श्रमदान से 102 बोरी कचरा निकाला गया, जिसका निपटान रायपुर नगर निगम द्वारा किया गया।

पंडरी स्थित आॅक्सीजोन में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत सरल सरिता भजनामृत ग्रुप द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके पश्चात लगभग 400 युवाओं ने इस आॅक्सीजोन के 17 एकड़ क्षेत्र में बिखरे कचरे को बीनने 18 दलों में विभक्त होकर स्वच्छता के अभियान का संचालन किया। एसीबी चीफ आरिफ शेख भी इन युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस प्लॉगाथॉन का हिस्सा बने। इस मौके पर छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने एनजीओ बंच आॅफ फूल्स की कार्यकर्ता अनु द्वारा पुराने कागजों से निर्मित महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं युवाओं के इस अभियान को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here