पीएम अपने साथ सिंधिया को ले गए थे दिल्ली….. प्रदेश का मुख्य चेहरा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया!

0
179

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजनीति के महाराज साहब यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश की पॉलिटिकल हेडलाइंस में है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता उनके बारे में प्रमुखता से चर्चा कर रहे हैं। यह सब कुछ हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण। सिंधिया के अलावा भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता को प्रधानमंत्री के साथ मंदिर में जाने की अनुमति नहीं थी। यानी महाकाल मंदिर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के केवल दो नेता थे। शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया।

एक तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता फोटो वायरल करके कह रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी में महत्व नहीं मिलता और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता इसलिए परेशान है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में कुछ ज्यादा ही महत्व मिल रहा है। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को रात 10:00 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाना था परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने साथ अपनी फ्लाइट में दिल्ली ले गए।

मध्यप्रदेश में जबकि चुनाव नजदीक आ चुके हैं और 2018 में 'अबकी बार सिंधिया सरकार' का नारा बुलंद था, इस घटनाक्रम को राजनीति का एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण भाजपा नेता बन गए हैं और प्रथम पंक्ति में शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here