पंजाब के विधायक बलविंदर लड्डी फिर कांग्रेस में शामिल

0
71

चंडीगढ़
बीजेपी जॉइन करने के महज छह दिनों के अंदर ही पंजाब के विधायक बलविंदर सिंह लड्डी ने भगवा पार्टी से अपनी राहें जुदा कर ली और अब वह फिर से कांग्रेस में आ गए हैं। लड्डी ने सोमवार को बताया कि रविवार रात ही उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में पार्टी की जॉइन की। लड्डी हरगोबिंदपुर से विधायक हैं। वह कादियान विधायक फतहजंग सिंह बाजवा के साथ 28 दिसंबर को ही नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए थे। इन दोनों विधायकों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। शेखावत पंजाब में बीजेपी के प्रभारी भी हैं। माना जाता है कि बाजवा और लड्डी कांग्रेस के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह के वफादार हैं। इन तीनों अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने के बजाय भाजपा जॉइन की थी।  पंजाब चुनाव में कैप्टन ने बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। अब लड्डी ने एक हफ्ते के ही बीजेपी को झटका दिया और कांग्रेस में वापसी की है।

दरअसल, फतेह जंग पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं। वहीं लड्डी भी बाजवा खेमे से ताल्लुक रखते हैं। दोनों भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे, जबकि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ हफ्ते हुई राजनीतिक रैलियों में इन दोनों विधायकों की उम्मीदवारी का जोरदार समर्थन किया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here