राजस्थान: कई जिलों में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी

0
176

जयपुर
पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटे की अवधि में रविवार को सुबह 8.30 बजे तक भारी बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, झालावाड़ के खानपुर, धौलपुर के सरमथुरा और कोटा के मंधाना में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। बेसदी, बीकानेर और छाबड़ा में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। इस कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। वहीं, कुछ जिलों में बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।

सीकर तहसील, बयाना शहर और बीकानेर तहसील में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से चार सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अनुसार, मानसून राज्य के उत्तरी भागों में सक्रिय हो गया है और अगले तीन-चार दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम को छोड़कर राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ऐसा ही रहने की संभावना है।

इधर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही भारी बारिश से आई बाढ़ से लगभग 130 गांव प्रभावित हुए हैं। दो सौ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि राज्य के गढ़चिरौली के128 गांवों से संपर्क टूट गया है। गढ़चिरौली के अलावा मराठवाड़ा केहिंगोली और नांदेड़ जिले में भी भारी बारिश हुई। हिंगोली जिले के दो गांवों और पड़ोसी जिले नांदेड़ के हडगांव गांव, जो आसना नदी के किनारे बसे हैं, वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तेलंगाना में भारी बारिश को देखते हुए सरकारी तंत्र को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

वहीं, पंजाब में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। शनिवार को पंजाब के कई जिलों में मानसून झूमकर बरसा। तेज हवाओं के बीच हुई बारिश से दिन का तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार सुबह आठ से शाम पांच बजे के दौरान पटियाला में 45, चंडीगढ़ में 42.0, लुधियाना में 38. फतेहगढ़ साहिब में 22.5, गुरदासपुर में 23 और मोहाली में 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह के अनुसार रविवार को भी राज्य कई जिलों भारी बारिश की संभावना है। खासकर पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला व जालंधर में भारी बारिश हो सकती है। लुधियाना, बरनाला, संगरूर, मलेरकोटला, रूपनगर, पटियाला, मोहाली में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here